दोस्तों नमस्कार आज हम बात करने जा रहे है, बर्तन की जी हां जिसमे आप रोज खाना बनाते होंगे और खाते भी होंगे दोस्तों ये पोस्ट उनके लिए है जो अपनी जरूरतों का सामान खरीदने में सक्षम हो,क्योंकि जो गरीब है जिसको दो वक़्त का खाना भी नसीब नहीं वह कहा से कुछ ले पायेगा जो है उसके पास उसी में गुजारा करेगा न तो चलिए दोस्तों पोस्ट को आगे बढ़ाते है.
दोस्तों आपके खाना खाने के बर्तन में भी है आपकी किस्मत का राज इसी से आप राजा से रंक या रंक से राजा बन सकते हो. आइये जानते है कैसे-
जूठे बर्तन इधर उधर बिखरे रहते हैं
जहा जूठे बर्तन इधर उधर बिखरे रहते हैं उस घर में हमेशा कलेश होता रहता है वहा कभी क्लेश समाप्त नहीं हो सकता. साथ ही माँ लक्ष्मी भी उस घर से रुष्ट होकर चली जाती है.
खाना खाने के बर्तन बिलकुल साफ हो
आप ये ध्यान रखे की जिन बर्तनों में आप भोजन करते है वह जूठे बिल्कुल नहीं हो और इसके साथ ही उनमें धोने के बाद भी चिकनाई रह गई हो तो भी यह बर्तन खाने के लिए साफ नहीं उसे तुरंत धोकर फिर खाना परोसे
बर्तन कहीं से भी टूटा हुआ नहीं होना चाहिए
शास्त्रों के अनुसार टूटा हुआ बर्तन घर में दरिद्रता लाता है. टूटे बर्तन में खाना तो दूर टूटे बर्तन घर पर ही नहीं रखना चाहिए
प्रेशर कुकर
आजका युग आधुनिक युग है खाना बनाने के स्मार्ट बर्तनों का उपयोग किया जाने लगा लेकिन जितना हो सके प्रेशर कुकर का उपयोग न करे क्योंकि यह ऐलुमिनियम का होता है, इस धातु से परहेज करें यदि प्रेशर कुकर स्टील का मिलता है तो ठीक है वरना दूसरे कुकर का कम इस्तमाल करे.
Post a Comment