दोस्तों भारत एक धार्मिक और कई धर्मो से भरा देश है यहां हर धर्म-जाती के लोग एक साथ मिल-जुलकर हंसी खुशी से रहते है. जैसे यहाँ लोग देवी-देवता को मानते है उसी तरह वह वास्तु,कुंडली,दोष,अच्छा-बुरा,भूत-भविष्य सभी चीज़ो को मानते है. वह इसी चिंता में लगे रहते है कि क्या करने से अच्छा होगा और क्या करने से बुरा उनकी इस दुविधा को सुलझाने के लिए आज हम ये पोस्ट लिखने जा रहे है. दोस्तों भगवान श्रीकृष्ण अपने भक्तों पर हमेशा अपनी कृपा बनाए रखते हैं.उन्होंने अपने मानव जीवन में इंसान को हर वो रूप दिखाया है और सिखाया है की मनुष्य को कब और कैसे जीना है , चाहे वह बाल काल,हो या युवा अवस्था मनुष्य के हर उस जीवन काल को भगवान कृष्ण स्वयं जी कर दिखाया है. आज भी उनकी लीलाओं का याद किया जाता है. वह हर पल हम मानवो को सही राह में चलने की प्रेरणा देते आये है.
दोस्तों ये तो आप जानते ही होंगे कि मनुष्य अपने कर्मो का किया हुआ भोगता है. भगवान कृष्ण ने बताया है कि जीवन में किन गलतियों के कारण व्यक्ति जीवन भर गरीबी के दिन देखता है. वैसे तो मनुष्य के अंदर ही छुपा होता है,उसके अमीर या गरीब होने का राज. जो जैसा बोता है वैसा ही काटता भी है. अगर आप अमीर है तो कभी भीइस बात का घमंड न करे क्योंकि जो अमीर है वह गरीब बन सकता है,और जो गरीब है वह अमीर बन सकता है, किसी के भी दिन पलटते देर नहीं लगती तो चलिए आइये जानते है कि वह क्या कारण है जिससे मनुष्य दरिद्र बन सकता है -
सुबह-शाम गाय के घी का दीपक जलाये
भगवान श्रीकृष्ण कहते हैं कि जिन घरों में सुबह-शाम गाय के घी का दीपक जलाया जाता है, उन घरों में देवी-देवता अपनी कृपा हमेशा बनाए रखते हैं, उन घरों में कभी भी दरिद्रता का वास नहीं होता .
सरसों के तेल का दीप जलायें
घर के मुख्य द्वार पर सरसों के तेल का दीप जलायें दीपक बुझने पर बचे हुये तेल को, पीपल के पेड़ पर शाम होने पर चढ़ा दें. 7 शनिवार ऐसा करने से धन की कमी नहीं रहेगी
कुछ न कुछ दान दें
अपनी शक्ति अनुसार रोज़ किसी गरीब को, कुछ न कुछ दान दें. लेकिन दान लेने वाले को घर की दहलीज में न आने दें. ऐसा करने से लक्ष्मी जी प्रसन्न होकर, दानकर्ता के भाग्य का धन, आपकी झोली में डाल देंगी.
घर मेहमान आएं तो
जब कभी भी आपके घर मेहमान आएं तो सबसे पहले उन्हें पानी पिलाना चाहिए, खुश मन से उनका आदर सत्कार करें . ऐसा करने से अशुभ ग्रह टल जाते हैं .
शहद रखने का स्थान
घर में शहद रखने का स्थान हमेशा साफ-सुथरा होना चाहिए क्योंकि इससे नाकारात्मक ऊर्जा को हटाकर घर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है. इसलिए माना जाता है कि ऐसा करने से घर में बरकत बनी रहती है.
आपकी आदतें
दोस्तों आपके गरीब होने का सबसे बड़ा कारण आपकी आदते है, जी हाँ जिनके कारण आपके पास पैसा कभी भी नहीं टिकता ऐसा कहा जाता है, कि लक्ष्मी कभी एक स्थान या व्यक्ति के यहां नहीं ठहरतीं हैं. इसलिए उनका प्रसन्न रहना बहुत ही जरुरी होता है नहीं तो उनका का वास उस घर में नहीं होता जहाँ माँ प्रशन्न नहीं होती. इसलिए दोस्तों जो भी आप गलत काम करते है उन्हें छोड़ दीजिये और अपनी आदतों को सुधारिये.
Post a Comment