दोस्तो एक जिंदगी और दो आदमी,उलझी है ये कहानी भाग 2 के आगे की कहानी भाग 3 मे ,जो आज हम आपको बताने जा रहे है. तो चलिए बिना किसी देरी के कहानी आगे बढ़ाये.....
तो दोस्तो ये तो आप जान चुके कि उस लड़की की जिंदगी मे अब दो शख्स आ चुके थे. अब उसके पड़ोस मे आये लड़के ने भी अपने प्यार का इज़हार कर दिया था. जब लड़का उसका हाथ थामकर अपने प्यार का इज़हार करता है तो लड़की मुस्कुराते हुए उसके हाथो से अपना हाथ छुड़ाकर भागती है.
वैसे तो उसने मुस्कुरा कर इशारा कर दिया था की उसने उस लड़के के प्यार को मन्जुर कर लिया है.
अब लड़का अक्सर उसके बुटीक जाने का और बुटीक से उसके वापस आने का इंतजार करने लगा. लड़की अब दो नाव मे सवार हो चुकी थी.
धीरे धीरे लड़की अपने नये प्रेमी के घर आने जाने लगी थी. लड़के की माँ खुले विचारों की थी. उसने उसकी माँ से अच्छी दोस्ती करली, वह दोनों सहेलियों जैसे रहने लगे. लड़के की माँ भी खुश मिज़ाज़ थी, वह बच्चे बुढो से घुलमिल कर रहती थी.
लड़की बहुत तेज और चालू किसीम की थी. किसी को भी अपने मोह मे बांधना उसे बखूबी आता था. वह दोनों लड़कों के साथ प्यार का खेल ,खेल रही थी. दोनों लड़के छोटी मोटी नौकरी करके अपनी जीविका चलाते थे. जो उसका पूराना प्रेमी था वह थोड़ा पढ़ा लिखा भी था और काफी समझदार था. नया प्रेमी कम ही पढ़ा लिखा हुआ था और थोड़ा टेढ़े स्वभाव का था.
लड़की अब दोनों को अपना आशिक बनाकर घुमाने लगी.
वह समय मिलाकर कभी नय के साथ जाती घूमने कभी पुराने को लेकर जाती थी.वह दोनों लड़को की ज़िंदगी से खेल रही थी. दोनों ही लड़को को इस बात की जरा भी भनक नही थी की वह लड़की कितनी शातिर है और वह उनका शरीरिक और मानसिक दोनों रूप से फायेदा उठा रही थी.
दोनों ही लड़के उसके प्यार मे डूब चुके थे और उस लड़की पर अति विश्वास करने लगे थे. उन दोनों को जरा भी अंदाजा नही था की उनकी ज़िंदगी के साथ वह लड़की कैसा खेल, खेल रही है.वह दोनों तो उस पर बहुत विश्वास करते थे.
उसका नया प्रेमी अब लड़की के माता पिता से छिपके बुटीक भी छोड़ने जाने लगा था. वह उसे रोज लेने और छोड़ने जाने लगा. एक दिन नये प्रेमी का जन्मदिन था
उसने लड़की से कहा की मुझे तोफे मे क्या दोगी? तो लड़की बोली जो तुम मागो.
लड़का बोला तो चलो आज मेरे साथ मेरा जन्मदिन मनाते है ........ लड़की भी तैयार हो गई और घर से बुटीक जाने का बहाना कर वह अपने नय प्रेमी का जन्मदिन मनाने चली जाती है...... शेष भाग-4 मे पढ़े
Post a Comment