दोस्तो ये कहानी है एक माँ की जिसने बड़े संघर्षो से खून पसीना एक कर अपने बच्चों को पाला बड़ा आदमी बनाया. उसने उन बच्चो को पालने के लिए कई कष्टो का सामना किया. उनकी इस कहानी मे दुख ही दुख है.चलिए तो कहानी को आगे बढ़ाते है.




कहानी शुरू होती है एक महिला से जिसका नाम था सुनंदा, जब वह 14 वर्ष की थी तब उनका विवाह उनसे दुगने बड़े लड़के के साथ उनके माता- पिता ने करवा दिया था.उस लड़के की उम्र तब 28 वर्ष थी. लड़के के पास खूब ज़मीन जायेदाद थी जिस वजह से सुनंदा के माता पिता ने सुनंदा की शादी उस लड़के से करवा दी थी. लेकिन लडके के माता पिता ने उसको सुधारने के लिए शादी करवाई थी क्योकि उनका एक लोता लड़का था जो अय्याश था और कोठो मे जाता रहता था वह  काफी बिगडा हुआ था.

शादी के बाद हर लड़की के कई अरमान होते है पति से कई उम्मीदे होती है, लेकिन इधर सब उल्टा था.जब सुनंदा ससुराल गई तो वहा उनके सास ससुर बहुत परेशान करते थे. उनकी सास बहुत ही दुष्ट महिला थी. वह उन पर कई तरह के अत्याचार करती,लेकिन वह फिर भी चुपचाप सब सहती रहती थी. किसी को उल्टा जवाब नही देती एक संस्कारी बहु की तरह रहती. इतने कम उम्र मे भी बेहद समझदार थी सुनंदा, लेकिन उसे ससुराल ना समझ और बेहद बतमीज मिला.




उनके सास ससुर तरह तरह की गालिया देते यहां तक उनको मारते भी, जब वह अपने पति को अपनी समस्या बतलाती तो पति उल्टा उनको पीटने लगता. उस लड़की की ज़िंदगी  ससुराल मे बहुत दुखदाई हो गई थी. उसे वहा किसी का भी सहारा नही था. वह कैसे  रहती इतनी समस्याओ को झेलते हुए. उसके दिल मे इतना दर्द छुपा था जिसे वह किसी को भी नही बता सकती थी. वैसे भी वहा ऐसा कोई था भी नही जिससे वह अपने दुख सुख बांट सकती.एक दिन शादी के 2 साल बाद वह इस यातनाओ से परेशान होकर घर छोड़कर अपने मायके पहुँच जाती है. 

उनके मायके वाले भी पुरानी सोच वाले थे. उनकी सोच ये थी कि शादीसुदा लड़की मायके मे कब तक पड़ी रहेगी. लोग क्या कहेंगे एसी कई तरह की बाते उनके मन मे चलने लगी. आखिरकार उसके मायके वाले ने उसे समझा बुझा कर फिर वापस ससुराल छोड़ दिया.

अब सुनंदा को ससुराल मे पहले से भी ज्यादा तंग किया जाने लगा. एक दिन सुनंदा बेहोश हो गई, तो उसका पति उसे उठा कर अस्पताल ले गया.वहा जाकर डॉक्टर ने बतलाया की वह गर्भवती है वो भी जुड़वा बच्चों की माँ बनने वाली है. लेकिन ससुराल मे उसके माँ बनने की कोई खुशी नही थी वो लोग तो उल्टा उससे घर का सारा काम करवाते उसे परेशान करते कभी खाना देते कभी वो भी नही देते वह ऐसे ही खाली पेट रोते रोते सो  जाती थी.एक दिन .......शेष अगले भाग मे पढ़े

Post a Comment

Previous Post Next Post