तो दोस्तो वह लड़की उन दोनो की आपसी बहस देख काफी डर गई उसे समझ नही आ रहा था कि वह किसे क्या सफाई दे. 




बात काफी बढ़ चुकी थी उस समय तो दोनो लडके थोड़ी देर की बहस के बाद अलग- अलग हो गए थे. लड़की भी अपने काम पर निकल गई. उस दिन तो बात जैसे तैसे लड़की ने टाल दी. उसने कुछ बहाना बनाकर दोनो लड़को को फिर अपने बातो मे फसा लिया.


अब वह बहुत सतर्क हो चुकी थी वह अपना हर एक कदम सोच समझकर उठाती थी. उसने दोनो लड़को के नज़रों मे अपनी अलग ही तस्वीर बना रखी थी. वह दोनो ही लड़को को अपनी बातों मे फसा कर रखती थी. अपने नए आशिक को पुराने के सामने बुरा भला कहती और पुराने को नये के सामने बुरा भला कहती थी. वह एक तरह से चाल चल रही थी दोनो ही लड़को के साथ, लडके भी महा बेवकूफ उसकी हर एक बात को सच मान बैठते.




ऐसा कुछ साल चलता ही रहा. एक दिन वह लड़की  अपने उस पुराने आशिक के साथ कही दूर भाग गई. जब उसके नय आशिक को इस बात का पता चला तो मानो उसके पैरो से जमी खसक गई हो, वह पागलो की तरह दीवार पे सर पटकने लगा जोर जोर से चिल्लाने चीखने लगा.

उसके घर से अक्सर रोने की आवाजे आती वह उसे याद कर बहुत रोता, उस लड़की को हर जगह तलाशता, जब भी फोन की रिंग बजती उसे लगता कही उसका फोन तो नही. वह जानता था कि उस लड़की ने उसे धोका दिया है तो भी इस बात की परवाह किये बगेर उसकी फिकर करता हर पल उसका इंतजार करता, उसे जगह जगह जा जा कर तलास्ता , उसकी आँखे हर पल बस उसे ही खोजती थी.

एक दिन अचानक वह उसे किसी मोड पर मिल गई. शायद वह अपनी शादीशुदा ज़िंदगी से खुश नहीं थी. दोनो ने जब एक दूसरे को देखा तो दोनो ही फूट फूट कर रोने लगे. दोनो एक दूसरे मे खो गए मानो जन्मो के बिछड़े दो प्रेमी हो लड़की ने अपने द्वारा की गई गलती की माफी मांगी..... अब आगे क्या हुआ इसकी आगे की कहानी हम जल्द लेकर आएँगे आशा है आपको यहां तक की कहानी अच्छी लगी होगी. धन्यवाद 🙏

1 Comments

Post a Comment

Previous Post Next Post