दोस्तो आपको बता दे कि हिंदू धर्म में जितने भी बड़े त्‍योहार हैं सभी को सिद्धि पूर्ति और मनोकामना पूर्ति का पर्याय माना गया है. ऐसी मान्‍यता है कि इन त्योहारों के रातों में योग-योगनियां जागृति रहती हैं, इसलिए साधना और पूजापाठ का फल शीघ्र ही प्राप्‍त होता है.आज हम आपको बताएंगे ऐसे काम जिनको होलिका दहन के वक्‍त करने से आपकी सेहत और जेब दोनों हरी-भरी रहेंगी..... तो चलिए पोस्ट को आगे बढ़ाते है.




ऐसे करे शुरुआत


होलिका दहन के स्थल पर जाएं. अग्नि को प्रणाम करें. भूमि पर जल डालें. इसके बाद अग्नि में गेंहू की बालियां, गोबर के उपले, और काले तिल के दाने डालें. अग्नि की परिक्रमा कम से कम तीन बार करें. इसके बाद अग्नि को प्रणाम करके अपनी मनोकामनाएं कहें. होलिका की अग्नि की राख से स्वयं का और घर के लोगों का तिलक करें.

होलिका की अग्नि में अर्पित करें


अच्छे स्वास्थ्य के लिए- काले तिल के दाने 
बीमारी से मुक्ति के लिए- हरी इलाइची और कपूर 
धन लाभ के लिए- चन्दन की लकड़ी 
रोजगार के लिए- पीली सरसों 
विवाह और वैवाहिक समस्याओं के लिए- हवन सामग्री 
नकारात्मक ऊर्जा से मुक्ति के लिए- काली सरसों (राई)




ये भी करके देखे


अपने घर में सुख शांति कौन नहीं चाहता है, लेकिन कई बार सारे उपाय बे‍कार हो जाते हैं और थकहारकर बैठ जाते हैं.लेकिन आप होली पर एक उपाय आजमा सकते हैं.होलिका दहन से पहले होली की पूजा में जौ का आटा चढ़ाने से आपके घर में सुख शांति और समृद्धि आती है.

होलिका दहन के वक्‍त एक पात्र में जल लेकर उसमें 11 लाल मिर्च के दाने डालें और उसे होली की आग में डाल दें.इससे आपके घर में शांति स्‍थापित होगी और बुरी नजर से भी रक्षा होगी.

अगर आप लंबे समय से आर्थिक संकट से जूझ रहे हैं और कोई उपाय काम नहीं आ रहा है तो होलिका दहन से पहले यह उपाय कर लें.जिस स्‍थान पर होलिका दहन होना है उस स्‍थान पर जाकर गड्ढा खोदकर वहां पर चांदी, पीतल और लोहे के टुकड़े दबा दें.होलिका दहन के बाद इन टुकड़ों को निकाल लें और फिर मध्‍यमा उंगली के लिए छल्‍ला बनवाकर धारण कर लें.

Post a Comment

Previous Post Next Post